भीमताल एक प्राकृतिक और सुंदर जगह है यहां पर कई सारी तलाबे है सात ताल नोकुचियताल नलधडायमंटी ताल यहां की खूबसूरत ताल है। सात ताल में एक खूबसूरत झरना है ओर ताल के बगल में एक आश्रम है ओर हिडिबमा का मंदिर भी है ।
भीमताल में अंग्रेजो के समय का एक डैम है जो अभी तक है।भीमताल में ही एक तितली संग्रहालय ओर यसोधर मठपाल का संग्रालय भी है । भीमताल में सबसे ऊंची जगह कारकोटक है यहां से नैनीताल ओर हल्द्वानी पूरा दिखता है। कर्कोटक में नाग देवता का मंदिर है।
भीमताल की ताल के बीच एक टापू बना है माना जाता है कि भीम ने गधा मरा था ओर इस जगह का नाम भीमताल पड़ गया । ताल के किनारे भूमवेस्वर मंदिर है ओर आगे चलकर कचुला देवी का मंदिर है भुमवेस्वर मंदिर का निर्माण चंद राजा बाज बहादुर चंद ने करवाया था। ये मंदिर बहुत प्राचीन है। भीमताल एक सुंदर ओर शांति वाली जगह है।
Tags
Turiust place

Nice
ReplyDelete